ब्लैकमेल की धमकी देने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा

मुजफ्फरनगर:–शहर के मोहल्ला खालापार में बुधवार दोपहर प्रेमी ने घर में घुसकर महिला अंजुम (32) की गोली मारकर और ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका उससे सात लाख रुपये की मांग कर रही थी। मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी थी।
मोहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी जावेद निराना की एक फैक्टरी में मजदूरी करता है।
वह बुधवार को काम पर गया था। घर पर उसकी पत्नी अंजुम, बेटा नबील(11), बेटी नबिया(8), सबिया(6) व सिदरा (3) थी। दोपहर में नबील, नबिया, सबिया पास में मस्जिद में हाफिज के पास पढ़ने गए थे। छोटी बेटी सिदरा पास में ही अपने ताऊ महबूब के घर खेलने चली गई। लगभग तीन बजे नबील घर पहुंचा तो इसी दौरान दारोगा की कोठी के पास रहने वाला राशिद भी घर आया। किसी काम से हाफिज ने नबील को आवाज लगाकर बुला लिया। पांच मिनट बाद नबील वापस लौटा तो उसकी मां खून से लथपथ पलंग पर पड़ी थी। उसने आसपास के लोगों को व अपने पिता को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर सीओ सिटी कुलदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। नबील से जानकारी पाकर राशिद की तलाश शुरू की दी। सीओ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जावेद ने राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राशिद को हत्या में प्रयुक्त तमंचे व ब्लेड के साथ पकड़ लिया है। सीओ ने बताया कि राशिद के साथ मृतका का प्रेम संबंध था।