November 15, 2025
Breaking

मुजफ्फरनगर में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ युवकों ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ युवकों ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी गिरफ्तार

चरथावल:– क्षेत्र के ग्राम बिरालसी पुलिस चौकी के निकट स्थित एमपी फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन के साथ आधा दर्जन युवकों ने जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बिरालसी पुलिस चौकी के निकट स्थित एमपी फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन के साथ पेट्रोल के पैसे न देने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि सेल्समैन सुनील कुमार पुत्र विजयपाल निवासी थानाभवन शामली के साथ आधा दर्जन युवकों ने जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की दी। चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में बिरालसी चौकी प्रभारी जय सिंह नागर ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आधा दर्जन आरोपियों मुबारक पुत्र हनीफ, कादिर पुत्र हनीफ,आरिफ पुत्र हनीफ, आरिस पुत्र हनीफ, सुहैल पुत्र शहजाद, दानिश पुत्र युसूफ निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली को ज्ञाना माजरा राजपूतान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Bureau