एटा में संदिग्ध परिस्थिति में युवक के लगी गोली,गोली गलने से युवक की हुई मौत

एटा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–
एटा में संदिग्ध परिस्थिति में युवक के लगी गोली
गोली गलने से युवक की हुई मौत,
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप,
परिजनों ने शव को हाईवे पर रख कर किया जाम,
मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद,
मलावन थाना के गांव सौहार का मामला,
रिपोर्ट हर्ष द्विवेदी एटा