September 19, 2025
Breaking

पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली

 पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरेशी)– कासगज जनपद के सोरो कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर खुर्द निवासी 23 वर्षीय सोनू बाजार से सब्जी खरीद कर अपने घर को जा रहे थे तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही प्रवेंद्र व शिवनारायण ने प्रहलादपुर बम्बा पर घेर लिया। वहीं इन लोगों के बीच कहासुनी होने लगी।इसी बीच प्रवेंद्र ने नाजायज तमन्चे से सोनू को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पर भीड एकत्रित हो गयीं।

वहीं पुलिस को सूचना मिलते सोरो कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र भारद्वाज व सीओ डीके पन्त मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।वहीं पुलिस ने गोली लगने से घायल सोनू को कासगज जिला चिकित्सालय मामो मैं भर्ती करा दिया।वहीं डाक्टर ने सोनू की हालत गभीर देखते हुऐ बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडीकल कालिज रैफर कर दिया।तथा पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी है।तथा दोनों अभियुक्त को पकडने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है।

Bureau