November 15, 2025
Breaking

युवाओं ने किया अग्निपथ का बिरोध,जमकर किया हंगामा,नेताओं का हो अग्निपथ के तहत कार्यकाल,

 युवाओं ने किया अग्निपथ का बिरोध,जमकर किया हंगामा,नेताओं का हो अग्निपथ के तहत कार्यकाल,

बरेली:(वसीम अहमद)–सेना की तैयारी कर रहे युवकों ने चौकी चौराहे पर किया जोर दार प्रदर्शन सेना में नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवा कर रहे प्रदर्शन जमकर लगाए सरकार के खिलाफ नारे , पुलिस से भी की धक्का मुक्की , सेना में नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर नाराज है युवा।

सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं ने बरेली के कोतवाली इलाके के चौकी चौराह पर किया जोरदार प्रदर्शन, उसके बाद जिला अधिकारी कार्यालय पहुच आक्रोशित युवाओं जमकर हंगामा किया , भीड़ इकठ्ठी कर धारा 144 का उलंघन किया उसके बाद पुलिस ने कई लड़को को हिरासत में लिया ।

सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे नौजवानों को अग्निपथ के माध्यम से भर्ती होने का जो केंद्र सरकार का आदेश आया है उसके खिलाफ आज बड़ी संख्या में सेना में भर्ती को आए नौजवानों ने धरना प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है टी ओ डी अग्नीपथ के द्वारा सरकार ने जो 4 साल का नियम बनाया है वह नौजवानों के लिए वैसा ही है जैसे संविदा पर कोई नोकरी करता है।

सरकार को इस पर विचार करके पुरानी भर्ती प्रक्रिया को लागू करना चाहिए भर्ती होने आए नौजवानों ने कहा कि लंबे समय से वह सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं अचानक केंद्र सरकार के निर्णय से उन को धक्का लगा है और उनका भविष्य चौपट हो गया है उन्होंने कहा कि देश में युवा बड़ा आंदोलन करेंगे। सेना में भर्ती होने का जो सपना देख रहे हैं उनके लिए यह एक बड़ा धोखा है और सरकार को अपना निर्णय वापस लेना चाहिए पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल कर के नौजवानों को सेना में भर्ती होने का अवसर दिया जाना चाहिए।

Bureau