September 19, 2025
Breaking

पुलिस के छापे के दौरान युवक कूदा नदी में तलाश जारी

 पुलिस के छापे के दौरान युवक कूदा नदी में तलाश जारी

नदी की गहराई से बालू निकालने बाली मशीन का ऑपरेटर नदी में डूबने के बाद हुआ गायब, खोजबीन में लगी पुलिस

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झाँसी एरच वेतवा नदी में वैध खनन व अवैध खनन जोरो पर है इस बात की तस्दीक पनडुब्बी ऑपरेटर की नदी में डूबने की चर्चा से की जा सकती है। वही गायब हुए जिला जालौन का निवासी राजबहादुर की तलाश जारी है। गायब हुए ऑपरेटर के परिजन तलाश में जुटे हुए हैं। वही बड़ा सवाल यह है कि अवैध खनन लगातार जारी है लेकिन प्रशासन कार्यवाही के नाम पर मोन नजर आता है। लेकिन जब छापे मार कार्यवाही करने पुलिस पहुंची तो वहा कार्यरत तीन लोग नदी में कूद गए। घटना के बाद से प्रशासन के भी हाथ पाव भूल गए हैं। निरंतर गायब हुए ऑपरेटर की तलाश में प्रशासन गोताखोर लगे हुए हैं। लेकिन गायब हुए शख्स का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in