अलीगढ़ में रंगदारी को लेकर युवक ने की फायरिंग, घटना का CCTV वीडियो हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–- दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र नगर का है जहां रंगदारी को लेकर एक युवक द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है, वहीं युवक द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है, वहीं घटना के बाद इलाका पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है साथ गिरफ्तार अभियुक्त से पिस्टल भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक रात्रि करीब 9:00 बजे एक युवक पिस्टल लेकर महेंद्र नगर में आया और राहगीर व्यक्ति मोनू से ₹10000 की रंगदारी मांगने लगा, आरोप है कि जब मोनू ने रंगदारी देने का विरोध किया तो उक्त युवक ने पिस्टल निकाल ली और फायर झोंक दिया, वहीं घटना के दौरान क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए और फायर झोंकने वाले आरोपी से हाथापाई करते करते हुए उक्त युवक को पुलिस हिरासत में दे दिया, फिलहाल घटना के बाद घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पिस्टल बरामद कर ली है।