विद्युत करंट लगने से युवक की मौत

मोंठ/झांसी:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–जिला झांसी के थाना समथर क्षेत्र के ग्राम छोटा बेलमा में विद्युत करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक माता प्रसाद केवट पुत्र कैलाश केवट निवासी ग्राम छोटा बेलमा के रिश्तेदार संतोष ने बताया कि आज सुबह करीब 8:30 बजे जब माताप्रसाद तालाब पर सिंघाड़े तोड़ने गया था। तभी उसे विद्युत करंट लग गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में मृत घोषित कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।