युवक की नहर में डूबने से हुई मौत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– बबीना के सुखवा दुकवा नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत 14 अक्टूबर 2022 की दोपहर लगभग 3:00 बजे का टाइम मछली पकड़ने बबीना के सुकवा दुकवा मैं गया था जिसका नाम जयराम पुत्र मोतीलाल आदिवासी बताया जा रहा है मछली पकड़ते समय पैर फिसलने से डूबा नहर में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बॉडी को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेजा वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ।