युवक की पानी की टंकी से गिरने से हुई मौत

बरेली/उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद: – बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार देर रात एक युवक की पानी की टंकी से गिर जाने से मौत हो गई। सुबह कॉलोनी के लोग टहलने निकले तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज और परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे।
मामला सीबीगंज के खड़ौआ गांव में स्थित प्रधानमंत्री आश्रय कॉलोनी का है। बताया जाता है कि कॉलोनी में रहने वाले हाई स्कूल के 16 वर्षीय छात्र आदित्य आर्य उर्फ ओम रात में फोन पर किसी से बात कर रहा था, इसी दौरान बात करते करते वह कॉलोनी में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से गिर गया। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को हुई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक चार बहन भाइयों में से चौथे नंबर का था। कॉलोनी के लोग मामला प्रेम प्रसंग का बता रहे हैं।