युवक ने फेसबुक में सोसाइट नोट वायरल कर ट्रेन से कटकर कर ली आत्महत्या, पुलिस जाँच में जुटी

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। बताया जाता है कि युवक ने फेसबुक में सुसाइड नोट पोस्ट करने के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं ,तो वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल मामला कबरई थाना क्षेत्र के झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक का है। जहाँ कबरई कस्बे के अंबेडकर नगर इलाके के रहने वाले संजय कुशवाहा ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखकर डाला और घर से निकल कर रेलवे ट्रैक पहुंच गया। फेसबुक पर संजय का स्टेटस देखकर घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी है। तभी जानकारी मिली की रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है। परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो शिनाख्त संजय कुशवाहा पुत्र बच्चू कुशवाहा के रूप में की गई। मृतक का भाई विनोद कुशवाहा बताता है कि वह घर पर नहीं था उसके भाई का शव कटा हुआ रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ है। इस सुचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहाँ उसका शव देख सभी के होश उड़ गए। मृतक युवक की दस माह पूर्व सम्मेलन में शादी हुई थी। आत्महत्या करने के पीछे की क्या वजह है ये साफ नहीं हो पा रहा। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। मृतक द्वारा लिखे गए सोसाइट नोट में बताया गया है कि वह अपनी ख़ुशी के लिए आत्महत्या कर रहा है इसमें किसी का कोई दोष नहीं है उसका परिवार आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं है। मृतक ने सोसाइट नोट में अपनी फोटो लगाकर उसे फेसबुक में वायरल किया और सके बाद ट्रेन से कटकर अपनी जान दें दी।