September 19, 2025
Breaking

युवा समाजसेवी गौरव जैन नीम ने किया 53वीं बार रक्तदान
• खबर लगते ही अपरिचित मरीज के लिए पहुंचे ब्लड बैंक

 युवा समाजसेवी गौरव जैन नीम ने किया 53वीं बार रक्तदान• खबर लगते ही अपरिचित मरीज के लिए पहुंचे ब्लड बैंक

• युवा समाजसेवी गौरव जैन नीम ने किया 53वीं बार रक्तदान
• खबर लगते ही अपरिचित मरीज के लिए पहुंचे ब्लड बैंक

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के सदस्य एवम नगर के सफल बीड़ी व्यवसायी गौरव जैन नीम को जैसे ही पता चला कि किसी मरीज को इलाज हेतू रक्त की सख्त आवश्यकता है तो वह बिना किसी देरी के अपना कार्य छोड़कर 53वीं बार रक्तदान करने प्राइवेट ब्लड बैंक पहुंचकर एक अपरिचित मरीज को निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। यह जानकारी संस्था के कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ ने दी।
संस्था के सचिव नीरज सिंह ने बताया कि भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा निरंतर झांसी नगर में जरूरतमंद मरीजों को निस्वार्थ भाव से ब्लड डोनेट करने का कार्य करती हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in