August 13, 2025

मारपीट में युवक घायल मुकदमा दर्ज।

 मारपीट में युवक घायल मुकदमा दर्ज।


बिछवा/मैनपुरी:–थाना क्षेत्र के गांव इन्नी खेड़ा निवासी एक युवक को सिमरई निवासी एक युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


गांव इन्नी खेड़ा निवासी शिव प्रताप पुत्र अवधेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सिमरई गांव में गुरुवार को सायं सब्जी लेने आया था जहां सिमरई निवासी नंदन पुत्री इशन्दर राकेश पुत्र रामखिलाड़ी जोगी पुत्र विजय सिंह ने उसे मारा पीटा है साथ ही गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी है मामले की तहरीर पर पुलिस ने धारा 323 504 506 के तहत एनसीआर दर्ज कर ली है।

Bureau