August 9, 2025

युवक ने लगाई फांसी

 युवक ने लगाई फांसी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– मऊरानीपुर तहसील के थाना लहचूरा अंतर्गत ग्राम बम्होरी में 25 वर्षीय ब्रश मान अहिरवार खेत पर लगाई फांसी भाई ने बताया उसकी मां करीब 7:00 रात्रि बजे अपना खेत बरखा रानी करवाने के लिए खेत पर पहुंची तो विजय नायक और उसकी मां ने खेत पर अपने पुत्र का सब पेड़ पर लटके हुए देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई भाइ उमेश अहिरवार ने बताया कि बृजभान पुत्र स्वामी प्रसाद अहिरवार के ऊपर गांव वालों का काफी कर्ज था जिसके चलते हुए परेशान लगा था और शायद फसल ना होने के कारण जो है वह आत्महत्या की कोशिश कर ली जिसके साथ पहुंचे ग्राम प्रधान और पुलिस बल के साथ सबको नीचे उतारा गया और प्रक्रिया करके पंचनामा भर गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in