योगी के मंत्री ने राहुल के मानसिक स्तर पर साधा निशाना, पीएम मोदी राहुल जैसे मानसिक स्तर पर नहीं उतरते, मंत्री बोले उपलब्धियों का सकारात्मक पक्ष देखें

फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:( संवाददाता सत्यम कटियार)– उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आज यहाँ कहा कि राहुल गांधी ने जिस मानसिक स्तर से लड़ाई लड़ी उसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ा. पीएम मोदी तो उस मानसिक स्तर से लड़ाई लड़ते नहीं हैं. श्री उपाध्याय ने कहा कि अगर 2013 में राहुल गांधी ने तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार द्वारा लाया गया वह अध्यादेश फाड़ा न होता तो शायद आज उनकी सदस्यता बच जाती। इस अध्यादेश में यह व्यवस्था थी कि आपराधिक मामले में सांसद या विधायक को दो साल की सजा होने पर उस सूरत में अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता था, अगर उसकी ओर से ऊपरी न्यायालय में अपील दायर कर दी गई हो।