पूर्वांचल गौरव शिक्षाविद् डॉ विजय को योगऋषि बाबा रामदेव जी ने किया सम्मानित

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–दुबई एक्सीलेंस इन प्रोफेसनल एजुकेशन “ “बिज़नेस टाइटन चैप्टर दुबई ” में कार्यक्रम में ग्लोबल अवार्ड समारोह सम्मानित होने के बाद आज हरिद्वार आश्रम पर परम् पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव महराज जी द्वारा, पूर्वांचल गौरव डॉ विजय यादव चेयरमैन कृष्ण सुदामा ग्रूप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ग़ाज़ीपुर/ वाराणसी को शिक्षा जगत व समाजसेवा में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु पूरे प्रदेश में सम्मान प्राप्त हो रहा है , इसी कड़ी में योगगुरु जी से आशीर्वाद रूपी सम्मान प्राप्त हुआ, शिक्षाविद् डॉ विजय यादव जी ने बताया कि मैं आगे भी शिक्षा और समाजसेवा की क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करता रहूँगा, ये आवार्ड मुझे नहीं मेरी पूरी संस्था और मेरे ज़िले और प्रदेश को मिला है ,इसके लिए मैं अपने चाहने वालों का आभार व्यक्त करता हूँ। आपका सभी का आशीर्वाद सदैव बने रहे। साथ में मौजूद रहे डॉ सर्वेश जी, प्रो.केदार नाथ यादव जी ,लाभ यादव और पंकज यादव आदि मौजूद रहे।