September 19, 2025
Breaking

गायों को लेकर योगी जी की मंशा को लगाया जा रहा है पलीता, गौशाला में गोवंश के साथ हो रही है बेकद्री

 गायों को लेकर योगी जी की मंशा को लगाया जा रहा है पलीता, गौशाला में गोवंश के साथ हो रही है बेकद्री

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गायों की देख रेख के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कराया गया है। गायों के चारा एवं अन्य सुविधाओं के लिए अलग से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बजट भी दिया जाता है। लेकिन गौशालाओं की देखरेख में वह बजट भी कम पड़ जाता है। जिसकी वजह से गायों की देखरेख मैं अनदेखी की जाती है। एवं गोवंश को दफनाने की भी व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो पाती चील, कौवे एवं कुत्ते गोवंश को नोंचते हुए नजर आते हैं। दरअसल मामला अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र अकराबाद ब्लॉक गांव नगला सरताज का है । जहां एक गौशाला में गाय भूखी प्यासी एवं तड़पती हुई देखी गई । गौशाला के नजदीक पानी भरे हुए गड्ढे में गोवंश को तैरते हुए भी देखा गया। जब यह नजारा इलाके के कुछ बच्चों ने देखा तो उन्होंने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, वायरल वीडियो जब हिंदू जागरण मंच के नेताओं तक पहुंची तो उन्होंने मामले को संज्ञान लेते हुए तुरंत ही गौशाला पहुंचकर गांव के प्रधान से संपर्क साधा, गांव के प्रधान ने गौशाला की समस्या से पल्ला झाड़ते हुए गौशाला की देख रेख का मामला सेक्रेटरी के ऊपर डाल दिया। जब गौशाला की स्थिति के बारे में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सेक्रेटरी से जानकारी ली तो उन्होंने बजट का हवाला देते हुए गौशाला में अनदेखी की बात कही , उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ जी ने गायों को लेकर जिस तरीके की अपनी मंशा प्रदेश में बनाई हुई है । उस पर अधिकारी अमल लेते हुए नजर नहीं ला रहे अब देखना यह होगा कि ऐसी गौशालाओं की देखरेख के लिए किस तरह की प्रशासन एवं शासन के द्वारा व्यवस्था की जाती है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in