बिजनौर में दोबारा चला योगी जी का बुलडोजर

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)- बिजनौर के नजीबाबाद मोटे महादेव पर चला बुलडोजर मंगलवार दोपहर बाद एसडीएम श्री मनोज कुमार दोबारा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की तरफ निकले अपना बुलडोजर लेकर 5 दिन पहले भी वहां पर बुलडोजर चलाया गया था और चेतावनी दे दी गई थी कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है ।
वह जल्द से जल्द हटा ले लेकिन मंगलवार के दिन जाकर देखा तो दोबारा वहां पर अतिक्रमण हुआ था एसडीएम श्री मनोज कुमार ने देर ना लगाते हुए अपने बुलडोजर को लेकर गए और बुलडोजर चला दिया चेतावनी देने के बाद भी वहां से अतिक्रमण नहीं हटा था नगर पालिका ईओ साथ में थे सीओ श्री गजेंद्र पाल साथ में थे नगरपालिका नजीबाबाद के ईऔ की होल्डिंग्स की कमाई खत्म कर दी गई ।
यह सब होल्डिंग्स और ठेले और स्टैंड पर रखे हुए खोखे सब नगर पालिका ईओ के ईओ की सांठगांठ के साथ रखे हुए थे व होर्डिंगस लगे हुए थे एसडीएम साहब ने अपना सख्त रवैया इस्तेमाल करते हुए यह कार्यवाही की और दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी और कहा कि अभियान बार-बार चलता रहेगा।