March 15, 2025

ललितपुर में चला सरकारी भूमि पर कब्जा किए माफियाओं पर योगी सरकार का बुलडोजर

 ललितपुर में चला सरकारी भूमि पर कब्जा किए माफियाओं पर योगी सरकार का बुलडोजर

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ललितपुर में चला सरकारी भूमि पर कब्जा किए माफियाओं पर योगी सरकार का बुलडोजर । अवैध कब्जा धारियों में मचा हड़कंप। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार सरकारी भूमि को कर रही कब्जा मुक्त।

ललितपुर जिले में भी तहसील पाली अंतर्गत ग्राम बालाबेहट में गोचर की सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माणों को बुलडोजर की मदद से किया गया ध्वस्त। करीब एक करोड़ कीमत की दो एकड़ भूमि को किया गया कबजा मुक्त। पाली तहसीलदार एवं आला अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में सरकारी भूमि पर चला योगी सरकार का बुलडोजर।

वहीं कब्जा धारी लोग अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते रहे और आरोप भी लगाया कि बिना नोटिस के हमारे मकान तोड़ दिए और पीड़ितों ने यह बताया कि हमारा मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों की माने तो इनको कई बार आगाह किया गया कि यह भूमि गोचर की है और इस भूमि को खाली करना ही पड़ेगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in