September 19, 2025
Breaking

खीरी में उत्साह, उमंग, उल्लास से मना योग दिवस, जिलेभर में हुए कार्यक्रम

 खीरी में उत्साह, उमंग, उल्लास से मना योग दिवस, जिलेभर में हुए कार्यक्रम

हजारों लोगो ने किया योग व प्राणायाम का अभ्यास’

योगमय हुआ पुलिस लाइन, पीएम के कार्यक्रम की हुई लाइव स्ट्रीमिंग

लखीमपुर खीरी:(चांद मियां)– मंगलवार को खीरी में उत्साह, उल्लास, उमंग के साथ “मानवता के लिए योग” थीम पर “अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022” का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस लाइन में बड़ी तादात में शामिल हुए। इसी के साथ तहसील, ब्लाक व विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने किया।

जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रिजर्व पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, शासन से नामित नोडल अधिकारी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर एम बोबडे, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने दीप जलाकर किया। इसके बाद कर्नाटक के मैसूर में पीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना।

यह एक ऐसा मौका था, जब जनप्रतिनिधि, जिले भर के अधिकारी और आम नागरिकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। इसमें जनपद के कुशल योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने सामूहिक प्रार्थना के बाद कॉमन योग प्रोटोकॉल की ग्रीवा शक्ति, शक्ति एवं घुटना शक्ति विकासक क्रियाओं, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, उत्तान मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन एवं सवासन सहित कपालभाति नाड़ी शोधन प्राणायाम शीतली प्राणायाम भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास का संकल्प दिलाया। शांति पाठ के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा के निर्देशन में योग प्रशिक्षक अमित कुमार व प्रिंस रंजन ने इन योगासन और प्राणायम का अभ्यास उपस्थित साधकों को कराया। साथ ही इन योगासनों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों और निरोगीकाया के लिए इनके महत्व को रेखाकिंत किया।

…..’ऐ गिरी नंदिनी’ गीत पर योग साधकों ने दी शानदार योग प्रस्तुति
पुलिस लाइन परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हाइम योग टीम के योग साधक प्रिंस रंजन बरनवाल, प्रतीक तिवारी, शिवाकर मौर्य, अंकित वर्मा, शुभम् चौहान, क्षितिज कुमार, योग साधिका प्रगति बरनवाल, नूपुर गुप्ता, प्रीति शुक्ला, पारुल सिंह, खुशी वर्मा, राजदीपिका तिवारी, गर्विता बरनवाल, काजल वर्मा ने “ऐ गिरी नंदिनी” गीत पर शानदार योग प्रदर्शन की प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया।

योग दिवस कार्यक्रम में डीएम परिवार समेत हुए शामिल


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व अपनी धर्मपत्नी जिला आकांक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह एवं दोनों पुत्रियों (मिशिका व मायरा) के संग न केवल शामिल हुए बल्कि नियत प्रोटोकॉल के तहत सभी योगाभ्यास भी किए।

इनकी रही मौजूदगी :


कार्यक्रम में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, एसटीओ आनंद कुमार, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, कमांडेंट होमगार्ड दिनेश कुमार पांडेय, एएलसी एमके पांडेय, सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Bureau