August 9, 2025

योग शरीर मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन: अनुपम शुक्ला

 योग शरीर मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन: अनुपम शुक्ला

भोगांव/मैनपुरी:(दिलनवाज)–अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लाक शैक्षिक संसाधन केंद्र स्थित प्राथमिक विद्यालय भोगांव पर अनुपम शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज की अध्यक्षता में योगाभ्यास किया गया ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा योग का अर्थ एकता या बांधना है। इस शब्द की जड़ है संस्कृत शब्द यूज इसका मतलब होता है जुड़ना । आज हम सभी शिक्षक छात्र व्यावहारिक स्तर पर, योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन का दिन है। योगासन से शरीर की हड्डियों , फेफड़े, यकृत, मस्तिष्क, गुर्दे आदि का व्यायाम होता है। इससे शरीर में रक्त संचार नियमित रूप से होता है । योगासन करने से शुद्ध वायु फेफड़ों में जाती है और जीवन शक्ति बढ़ती है । कब्ज दूर होती है और स्मरण शक्ति बढ़ती है । शिक्षा जगत में स्मरण सख्त बनाए रखना बहुत जरूरी है। योग गुरु कमल कुमार पांडे ने विभिन्न योग कराएं जिससे उपस्थित व्यक्तियों ने उन योगाभ्यास का अभ्यास कर नियमित करने का वचन लिया।

इस अवसर पर मोहम्मद रफी खां ने सभी उपस्थित शिक्षकों ,व्यक्तियों, बच्चों को चने का सेवन भी कराया। अगम कुमार दीक्षित, शिवम कुमार दिक्षित, धीरज कुमार ,गुलजार अहमद, साबिर अली ,मोहम्मद शोएब ,रोहित गुप्ता ,तहसीन फातमा, सुनीता यादव, केसर देवी, मनीषा रानी, शिवांकुर विसारिया ,राहुल पांडे, अभिषेक गुप्ता ,अश्वनी गुप्ता, मीना सिंह वर्मा, प्रीति आदि लोग उपस्थित हुए।

Bureau