गरीब को घरेलू विद्युत कनेक्शन न मिलने से परेशान, जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अलीगढ़ मुख्य अभियंता को दी शिकायत

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–अलीगढ़ थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग कनेक्शन न होने से परेशान पीड़ित ने जेई की शिकायत अलीगढ़ मंडल मुख्य अभियंता से की है पीड़ित सैफ अली पुत्र अहमद अली निवासी निशात बाग गली नंबर 2 ने आरोप लगाते हुए बताया मेरा एक मकान मेरी माता शबाना के नाम निशात बाग में है 1 साल पूर्व से ही घरेलू विद्युत विभाग कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर दिया है मगर मेरा कनेक्शन अभी तक नहीं हो पाया और मेरे अड़ोस पड़ोस व मुझ से दूरी पर जेई द्वारा मोटी रकम लेकर कनेक्शन दिए गए हैं मगर मैं गरीब हूं मुझे कनेक्शन नहीं दिया गया अलीनगर विद्युत विभाग सव स्टेशन डिवीजन थर्ड में भ्रष्टाचार चरम पर है एक जगह पर दो नियम कैसे लागू हो सकते हैं अमीर के लिए कनेक्शन तुरंत हो जाता है और गरीब के नाम पर एस्टीमेट पास होने का हवाला दिया जाता है पीड़ित ने आस-पड़ोस क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों की लिस्ट अलीगढ़ मंडल,मुख्य अभियंता को सौंपी है जो कि भ्रष्टाचार को दर्शाता है जेई को अलीनगर सव स्टेशन भ्रष्टाचार की मूरत कहते हुए बताया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर अधिकारियों को नसीहत देते चले आ रहे हैं हर गरीब के घर तक बिजली पहुंचे मगर कुछ अधिकारी हैं जो अपनी मनमानी कर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं मगर यहां गरीबों सुनने वाला कोई नहीं है जेई द्वारा किए गए अवैध कनेक्शनों की लिस्ट लेकर मुख्य अभियंता ने नहीं लेकर पीड़ित को आश्वासन दिया है जल्द इन अवैध कनेक्शनों की जांच करा कर जेई के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।