सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन

सिद्धार्थनगर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता महताब आलम)–सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमओ, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी तथा अन्य संबधित विभाग के अधिकरियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले भर में सार्वजनिक सेवा वितरण तंत्र में सुधार करना और विभिन्न व्यक्तिगत लाभ योजनाओं के तहत शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है। वहीं आयोजित जागरूकता शिविर में लोगों के बीच लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के बारे में भी जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि सुशासन दिवस प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी समय से कार्यालय में आकर जनमानस की समस्याओं का समाधान करें तथा क्षेत्र में भ्रमण भी करें। इस मौके पर संबंधित पंचायत के कर्मी सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।