झांसी की रानी के स्वरुप के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल झांसी के कार्यकर्ता

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए झांसी से गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता यात्रा के पहले दिन वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के स्वरुप के साथ बुन्देली संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए शामिल हुए।
इनमें प्रमुख रुप से रानी झांसी के स्वरूप में प्रीति श्रीवास, पार्षद अरविंद बबलू , रशीद मंसूरी, हरीशंकर बाल्मीकी, बलराम साहनी, शैलेन्द वर्मा, जसवंत अनुरागी, दीपक पासवान, इरफान अहमद,मेवालाल भण्डारिया, फिरोज खान, वीरेंद्र झां, नूरउद्दीन, सुनील राय ,मातादीन, राहुल यादव, शशिकांत साहू, महक श्रीवास,संतोष कुमार, सलमान अहमद, भगवान सिंह, राम प्रकाश, नरेन्द्र पाल, राम प्रकाश आदि शामिल रहे ।