November 15, 2025
Breaking

मानक के विपरीत कराया जा रहा निर्माण कार्य

 मानक के विपरीत कराया जा रहा निर्माण कार्य

विद्यालय बाउंड्री वाल कार्य में मानक के विपरीत सामग्री का हो रहा इस्तेमाल

बाउंड्री वाल में लग रही पीला ईंट,व खड़ंजा ईंट

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार विकास कार्यों को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही हैं तो वहीं कुछ प्रशासनिक अधिकारियों और ग्राम प्रधान योगी सरकार के वादे के विपरीत कार्य कर सरकार की छवि को धूमिल करने में मदमस्त है बतादे की प्रधानों की मिलीभगत के चलते विकास कार्यों में मानक का प्रयोग नहीं किया जा रहा है विकास कार्यों के नाम पर आई धनराशि में जमकर बंदरबांट कर जिम्मेदार अपनी जेभें मजबूत करने में लगे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर तहसील क्षेत्र के विकास खंड बेहटा की ग्राम पंचायत भदफ़र के ग्राम मंझरी कारिंदा मैं बने प्राथमिक विद्यालय मैं कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्य मैं किया जा रहा है जिसमे जमकर भ्रष्टाचार कर मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां आपको बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय में कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्य मैं मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल करें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जबकि आपको बताते चलें कि सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पक्की हुई ईंट व बेहतरीन मसाला लगाने का प्रावधान है लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा कराए जा रहे ठेकेदार के माध्यम से विद्यालय की बाउंड्री वॉल कार्य में पीला,व खड़ंजा ईंट का इस्तेमाल करते हुए बाउंड्री वाल निर्माण करवाया जा रहा है जोकि मानक के बिल्कुल विपरीत है। अगर संबंधित उच्च अधिकारी विद्यालय में कराए जा रहे हैं सौंदर्यीकरण कार्य के तहत बाउंड्री वॉल पर अगर एक नजर डालें तो यह स्पष्ट अवश्य होगा की कार्य के मानक क्या कहते हैं और जमीनी स्तर पर कराए जा रहे कार्य में मानक के हिसाब से कितना कार्य हो रहा है। देखना यह लाजिमी होगा कि संबंधित अधिकारी मामले पर गौर करते हैं या यूं ही मामले को ठंडे बस्ते में डालकर रफा-दफा कर दिया जाता है।

Bureau