महिलाओं ने महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)–। देश में निरंतर बढ़ रही महंगाई व लगातार बढ़ते गैस के दामों और सरकार द्वारा जनता से किए गए झूठे वादे, बेरोजगारी व राशन के बढ़ते दामों के विरोध में समाजवादी पार्टी की सचिव समयुन खान के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया ।
सपा सचिव समयुन खान ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा देश में जिस प्रकार से महंगाई मुँह फैला रही है गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है जिसके कारण लोग गैस रिफिल करवाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा रसोई में एल. पी. जी गैस के बिना एक गृहणी का जीवन बहुत कठीन हो जाएगा, महिलाएं लकड़ी से खाना बनाने को मजबूर हैं। दैनिक जीवन में प्रतिदिन खाए जाने वाले राशन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिसके कारण लोग आर्थिक तंगी की ओर बढ़ रहे है लेकिन इन सब बातों को अनदेखी करते हुए केंद्र सरकार के तमाम मंत्री व प्रदेश सरकार के मुखिया लगातार जनता के सामने आधिकारिक रूप से झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे है कि रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों को तत्काल कम किया जाए, दैनिक जीवन में प्रतिदिन ग्रहण किए जाने वाले राशन जैसे दाल, आटा, सूजी, मैदा व तेल के दाम कम किए जाएं।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आधिकारिक रूप से घोषणा की गई थी कि, होली दिवाली पर हर गृहणी को फ्री सिलेंडर रिफिलिंग दी जाएगी और इसके लिए बजट भी दिया जा रहा है। लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत होली के अवसर पर गैस के दाम बढ़ा दिए गए। इसको कम किये जायें। प्रदर्शन के दौरान कमल साहू , राहुल कश्यप , प्रीति सिंह हिमांशु शर्मा , शारिका , तंजुम फातिमा , शहनाज , मोना , संतोष , पारो सागर , वविता आदि महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर महामहिम को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।