डांडिया नाइट में जमकर थिरकीं महिलाएं, रैम्प वॉक पर भी बिखेरा जलवा

डांडिया गीतों पर देर रात तक थिरके बच्चे और महिलाएं
झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–नवरात्री हो और डांडिया न हो ये असंभव है.लोगों के सर पर डांडिया का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. वही समाजसेवी संस्था आसरा सोसाइटी के तत्वावधान में इलाइट स्टेशन रोड पर स्थित लक्ष्मी गार्डन में आयोजित ‘डांडिया गरबा नाईट – 2022 ‘ कार्यक्रम में महिलाओं एवं युवतियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। संचालन बेबी इमरान ने ‘डांडिया नाइट में अपनी एंकरिंग का जादू बिखेरा।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि
आकर्षक व पारंपरिक परिधान पहनकर महिलाओं ने जमकर डांडिया रास किया। कभी डीजे, कभी डांडिया, कभी गरबा व कभी वेस्टर्न स्पेशल डांडिया तड़के के मिजाज में दूनाइट्स ने फुल मस्ती की।
आसरा सोसाइटी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में डांडिया नाइट और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए और महिलाएं किस तरह से समाज में अपनी भूमिका निभा सकती हैं, इस पर भी चर्चा हुई. कार्यक्रम में डांडिया रैम्प वॉक कर महिलाएं भी काफी उत्साहित नजर आईं।
कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि उनके द्वारा एक जलसा नाइट का आयोजन किया गया है. हमारी सोसाइटी चेरिटी इवेंट कर रहा है इसमें जो भी फंड मिलेगा उसको सोशल कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा. लोग कहते हैं कि महिलाएं घर में रहती हैं, मगर आज का माहौल बदल रहा है. महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
इस कार्यक्रम में डांडिया रैम्प वॉक और कई गेम आयोजित किए गए हैं.देर रात तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में कई अवार्डो से पुरस्कृत किया गया जिसमे बेस्ट ड्रेसअप अवार्ड, बेस्ट डांडिया अवार्ड, बेस्ट कपल अवार्ड, बेस्ट ग्रुप अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूजा शर्मा, विकास पांडेय, रितु पांडेय, रचना उपाध्याय, विकास पटेल, सुनीता चौहान, लीना मंशारामनी,आकांक्षा जैन, रमेन्द्री पाल, दीपा यादव, तरुण जुनैजा, अनिल विश्कर्मा,अंजलि दत्ता, कीर्ति शाक्या, निशांत पांडे, दीपक जैन ,अमित वर्मा, प्रसून, आदि मौजूद रहे