March 15, 2025

नदी में महिला की लाश उतराती हुई मिली

 नदी में महिला की लाश उतराती हुई मिली

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–झांसी क्षेत्र मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले थाना तोड़ी फतेहपुर के ग्राम रेवन से निकली हुई लखेरी नदी में सुबह-सुबह महिला की लाश उतराती हुई मिली।

जानकारी के अनुसार ग्राम रेवन की लखेरी नदी में सुबह सुबह ग्रामीणों ने नदी में महिला की लाश को तैरते हुए देखा। तो वहीं घटना की जानकारी संबंधित तोड़ी फतेहपुर थाना को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तो वहीं पर लोगों ने देखा कि महिला की लाश के समीप प्लास्टिक की बड़ी भारी थैली पड़ी हुई है। जिसे देखकर लगता है कि किसी के द्वारा महिला की लाश को थैली में भरकर नदी में फेंका गया हो। थैली में से लाश को बाहर किसने निकाला। यह अभी कहा नहीं जा सकता। लोगों का कहना है कि थैली में भरकर लाश को नदी में फेंका गया फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in