संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला महिला का शव

बलरामपर/उत्तर प्रदेश :(गुलाम नबी कुरैशी)–संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला महिला का शव ,चपरहिया निवासिनी गुड़िया (32)पत्नी रक्षाराम घर से दवा लेने के लिए घर से निकली थी जिसका शव संदिग्ध हालत में गाँव के बाहर पेड़ से लटकाता हुआ मिला ,मृतका का पति रोजगार के सिलसिले में रहता है बाहर मृतका एक बेटा व दो बेटियों के संग रहती थी गाँव में ,मामला थाना कोतवाली उतरौला के अंतर्गत चपरहिया गाँव का है ।