बच्चों के साथ दवा लेने गई महिला लापता , 22 दिन बाद भी मीरगंज पुलिस नही कर पाई तलाश

बरेली:(वसीम अहमद)-बरेली के थाना मीरगंज के गांव मोहम्मद गंज निवासी व्यक्ति ने एसएसपी रोहित सिंह साजवांण को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी 7 मई को बच्चों के साथ दवा लेने गई थी लेकिन घर वापस नही आई है और तभी से लापता है सभी जगह तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं लग सका जिसके बाद पीड़ित ने थाना मीरगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी लेकिन अभी तक उसकी पत्नी और बच्चों का कोई पता नहीं लगा।
मीरगंज के हरिओम सिंह ने बताया उसकी पत्नी प्रिया सिंह अपने तीन नाबालिंग बच्चों को दवा दिलाने मीरगंज गयी थी , कुछ लोगों ने रास्ते में उसको पकड़ कर उसके साथ गलत अश्लील हरकत करने की कोशिश की जिसकी शिकायत करने पीड़ित की पत्नी थाना मीरगंज गयी थी जहां पुलिस ने उससे तहरीर मांगी , तब उसने मीरगंज थाने के बाहर बैठ रहे ।
अधिवक्ता सतीश से तहरीर लिखने के लिए कहा तो अधिवक्ता सतीश ने प्रार्थी की पत्नी प्रिया सिंह से कहा कि तुम उन लोगों के नाम बताओ जो लोग तुम्हें छेड़ रहे थे या अपने किसी घर वाले को बुलाकर लाओ , तभी हम तहरीर लिखेगे , बाद में पीड़ित की पत्नी वहां से होटल पर खाना लेने चली गयी और अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ वहां से गायब हो गयी थी , आज लगभग 22 दिन से प्रार्थी की पत्नी व बच्चे लापता है ।
अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं लगा है, पीड़ित ने थाना मीरगंज में भी गुमशुदगी लिखा रखी है लेकिन अब तक थाना पुलिस ने किसी भी अभियुक्त को न ही पकड़ा है और न ही उन आरोपियों से कोई पूछताछ ही की है, और न ही अभी तक पीड़ित की पत्नी व छोटे नाबालिग तीनों बच्चों का कुछ पता चला है। पीड़ित ने बताया उसकी पत्नी के पास मोबाइल था जिसपर उसके गुम होने के एक दिन बाद तक घंटी जाती रही उसके बाद उसका मोबाईल नम्बर बन्द हो गया है।
पीड़ित हरिओम सिंह को आंशका है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी व बच्चों को जबरन बंधक बना कर ले जाकर उनके साथ कोई अनहोनी घटना न कर दी हो।पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पत्नी और बच्चों की बरामदगी की मांग की है।