महिला ने एंबुलेंस में नवजात शिशु को दिया जन्म

शमशाबाद/फर्रुखाबाद :(विशाल शर्मा)–प्रसब काल के दौर से गुजर रही 25 बर्षीय महिला ने एम्बुलैंस में जना नब जात शिशु एम्बुलेंस में गुंजी किलकारी सुरक्षित प्रसब होने पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने ली राहत की सांस जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गढ़ी निवासी मुन्नी देवी पत्नी अमरपाल उम्र 25बर्ष जो गर्व काल के दौर से गुजर रही थी प्रसव काल का समय नजदीक आता गया एक समय ऐसा आया जब गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिस पर आशा बहू आरती तथा प्रसूता की सास प्रेमवती द्वारा 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को आने की सूचना दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा प्रसूता को सरकारी अस्पताल शमसाबाद लाया जा रहा था ग्राम सुल्तानगंज खरेटा के निकट प्रसूता को प्रसव पीड़ा तेज हुई तो आशा बहू और सास एम्बुलेंस चालक तथा ई एम टी ने महिला को संभाला कुछ ही देर बाद प्रसूता ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया एंबुलेंस चालक के अलावा पीएमटी संजीव कुमार आशा बहू आरती ने प्रसूता को एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया प्रसव के उपरांत महिला ने स्वस्थ शिशु बालक को जन्म दिया नब जात शिशु की किलकारियां एंबुलेंस में ही गूंजने लगी उधर सकुशल प्रसब हो जाने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली वही जच्चा बच्चा को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया गर्भकाल दौर से गुजरने वाली प्रसूता को आशा बहू के जरिये एक दिन पहले ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं प्रसूता को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जाता मगर यहाँ तो एन वक्त पर ही प्रसूता को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही प्रसूता को काफी तेज पीड़ा हुई और उसने एक स्वस्थ शिशु को एंबुलेंस के अंदर ही जन्म दे दिया एंबुलेंस में ई एम टी संजीब कुमार चालक एवं आशा बहू आरती ने सुरक्षित प्रसव होने पर राहत की सांस ली। जच्चा बच्चा दोनों को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद में भर्ती कराया गया जहां समाचार लिखे जाने तक दोनों का उपचार जारी था बताया गया है महिला का यह तीसरा बच्चा था जिसे बीच रास्ते मे एम्बुलेंस के अंदर जन्म दिया था।