August 8, 2025

सड़क हादसे में महिला की मौत हर हाईवे जाम कर हंगामा और पथराव, दो सिपाही हुए घायल, एक दर्नन से अधिक वाहन हुए क्षतिग्रस्त

 सड़क हादसे में महिला की मौत हर हाईवे जाम कर हंगामा और पथराव, दो सिपाही हुए घायल, एक दर्नन से अधिक वाहन हुए क्षतिग्रस्त

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– महोबा में बीती देर रात सड़क हादसे में महिला की मौत होने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर जमकर हंगामा किया। जाम लगाए आक्रोशित परिजनों ने पथराव भी किया है जिससे 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं तो वहीँ इस पथराव में एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे जहाँ पुलिस बल के बाद बमुश्किल जाम खुलवाया जा सका। घायल पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परिक्षण कराया गया है वहीँ जाम लगाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखने के आदेश एसडीएम ने दिए है ।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला बीती देर रात का है। बताया जाता है कि कबरई थाना क्षेत्र के उटियां गांव में रहने वाले दुर्गेश कुमार की 27 वर्षीय पत्नी रागनी अपनी मासूम बच्ची को लेकर देवर अंबिकेश के साथ बाइक से वापस अपने गांव लौट रही थी तभी उटियां गांव के पास ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से देवर अंबिकेश और मासूम बच्ची उछलकर दूर जा गिरे जबकि महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में महिला की मौत होने की खबर मिलते ही परिवार के लोग और ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते हाईवे को जाम कर दिया गया। जाम लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा किया है। जाम लगने से दोनों तरफ एक सैकड़ा से अधिक वाहन फंसे रहे।

V/O- सुचना मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गई। जाम लगाए लोगों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की मगर आक्रोशित लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव में कबरई थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी शिवमहंत मौर्य और अर्जुन सिंह घायल हो गए। वहीँ पथराव के चलते जाम में फंसे एक दर्जन से अधिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जाम लगाकर उत्पात मचाने की सुचना पर एसडीएम सदर जीतेन्द्र कुमार और सीओ रामप्रवेश राय भी मौके पर पहुंचे जिनके द्वार ग्रामीणों को समझाने की बहुत कोशिश की गई ग्रामीणों के ना मानने पर पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा जिसके बाद जाम खुल सका है। घायल दोनों पुलिसकर्मियों का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ जाम लगाकर हंगामा कर पथराव करने वाले लोगों पर मुकदमा लिखने के आदेश एसडीएम ने दिए है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in