जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत

महोबा /उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:–
महोबा में थाना महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम पहाड़िया निवासी 35 वर्षीय जुबैदा नामक महिला द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी से झांसी रिफर किया गया था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं मृतका के भाई ने पति पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की गई है।