विकास परिषद में पूरे जिले को कराएंगे शामिल : कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:–कोशाल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा शुकतीर्थ विकास परिषद से पूरे जिले की तीर्थ स्थलों का विकास कराया जाएगा। पर्यटन सचिव शुकताल का दौरा करेंगे और साधु संतों से इस पर विचार विमर्श करेंगे।
राज्यमंत्री ने बताया कि साल 2019 में शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया था। शुकताल का विकास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल है।
परिषद के माध्यम से शुकतीर्थ के अन्य प्रमुख स्थानों के अलावा जिले के तीर्थ स्थलों के विकास का सुझाव रखा गया है। पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम से इस बाबत बातचीत हुई है, वह खुद मंगलवार को शुकताल पहुंचकर योजना पर बातचीत करेंगे। योग शिविर के अलावा साधू संतों से भी मुलाकात करेंगे। पर्यटन की दृष्टि से जिले को पहचान दिलाने का कार्य किया जाएगा।