March 15, 2025

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई पति की गई हत्या पुलिस ने किया खुलासा

 प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई पति की गई हत्या पुलिस ने किया खुलासा

मुरादाबाद: (शाहरुख हुसैन) प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई पति की गई हत्या पुलिस ने किया खुलासा,फ़रार चल रहे 15-15 हज़ार के इनामी हत्या आरोपियों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने रिंकू, चुस्की उर्फ बिंटू व मनोज को किया गिरफ्तार,चुस्की उर्फ बिंटू के मृतक रमेश की पत्नी सीमा से थे अवैध सम्बंध,मृतक रमेश व उसके परिवार के लोग करते थे सीमा का विरोध,पत्नी सीमा ने ही प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी व उसके दोस्त के संग मिलकर 24 मार्च 2022 को पति रमेश को शराब पिलवाकर कराई थी हत्या,पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल क्रिकेट मैच खेलने वाला बैट किया बरामद,आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद से हत्या कराने वाली पत्नी सीमा हुई फ़रार,मुरादाबाद के थाना भोजपुर ईलाके में हुई थी रमेश की हत्या।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in