सड़क हादसे में पत्नी की मौत पति गंभीर

महोबा/उत्तर प्रदेश संवाददाता इसराईल कुरैशी:–
सड़क हादसे में पत्नी की मौत पति गंभीर,
बाइक सवार पति-पत्नी हुए हादसे का शिकार,
अन्ना जानवर से टकराकर सड़क पर गिरी बाइक गंभीर रूप से घायल हुये दंपत्ति,
आनन-फानन में घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल,
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पत्नी की हुई मौत,
पति की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी किया गया रिफर,
कोतवाली चरखारी क्षेत्र के रायनपुर की घटना।