August 13, 2025

पत्नी ने लगाया पति पर गलीगलौज मारपीट तथा उत्पीड़न का आरोप

 पत्नी ने लगाया पति पर गलीगलौज मारपीट तथा उत्पीड़न का आरोप

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)– शराबी की पत्नी ने लगाया आरोप कहा साहब अब तो पति देबरो तथा ससुर ने घर से सामान निकलबाकर पीहर में फ़िक़बा दिया सोने चांदी के आभूषण हड़पने का आरोप पीड़ित महिला ने शराबी पति ससुर तथा दोनों देबरो सहित चार लोगों के खिलाफ ।

शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की शमसाबाद नगर में रहने वाली पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी मिश्रा ने आरोपी ससुराली जनों में पति सुधीर कुमार मिश्रा ससुर नरेश चंद्र मिश्रा तथा देवरो में अभिषेक कुमार बिबेक कुमार मिश्रा सहित चार लोगों के ख़िलाफ़ शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा उसका पति शराबी है आये दिन घर मे शराब के नशे में गलीगलौज तथा मारपीट कर उत्पीडन करता है ।

एक साजिश के तहत ससुरालीजनों द्वारा सारा सामान मेरे पीहर में के घर के सामने सड़क पर फ़िक़बा दिया तथा हजारों रुपए के सोने चांदी के जेवर हड़प लिए महिला के अनुसार 19 वर्ष से पति ससुर तथा देबरो का उत्पीडन सहती आ रहे है उसने यह भी बताया जब बो नोएडा में रह रही थी उस वक्त भी यही हालात थे जहां उसने पति के उत्पीड़न के खिलाफ बाद दायर किया था लेकिन न्याय नहीं मिला था महिला का यह भी आरोप था मेरे शिकायत करने पर आरोपी पति द्वारा रिस्पत दे दी जाती है।

उस लिए उसको न्याय न्याहि मिल रहा है जबकि पति भी धमकी दे रहा है तू जहा जहा शिकायत करेगी बहा बहा मेरा पैसा कम करेगा एक बार फिर शमसाबाद थाने में शिकायती पत्र के जरिये न्याय की उम्मीद लेकर आयी यहाँ उसने पति के उत्पीडन की शिकायत कर न्याय की गुहार की शिकायत के दौरान महिला ने पति पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा उसकी बेटी मुश्कान को रखते हुए कहा अब तुम यही रही अब तुम्हारी मम्मी तो बेकार हो गई अब बो शराबी पति के साथ नहीं रह सकती क्योंकि उसका पति वाकई गलत है उसके द्वारा किए जा रहे अभद्र ब्यबहार का बुरा असर उसके बच्चों पर पड़ रहा है ।

पीड़ित महिला ने बताया प्रभारी थानाध्यक्ष शमसाबाद द्वारा आरोपी पति को थाने में बुलाया गया जिसपर उसने 20 मिनट में आने को कहा के बाबजूद नहीं आने पर दोबारा फिर फोन किया गया डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त गुजरने के बावजूद आरोपी पति नहीं आया फिलहाल प्रभारी थानाध्यक्ष शमसाबाद ने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया देखना है महिला को शमशाबाद थाना अध्यक्ष द्वारा न्याय दिलाया जाता है अथवा उसे कोर्ट कचहरी का सहारा लेना पड़ता है।

Bureau