ग्राम चिगलऊआ निवासी महिला पानी के इंजन को बंद करते समय इन्जन मे फसी साड़ी जिससे महिला कि दर्दनाक मौत

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–महिला की साड़ी पानी के इंजन में फस जाने के कारण महिला की हुई मृत्यु आपको बताते चलें कि सारा मामला जनपद ललितपुर तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम चिगलौआ से है जहां चिगलौआ निवासी सुखबती पत्नी शिवराज आज दोपहर खेत पर पानी देने वाले इंजन को बंद करते समय अचानक साड़ी फस गई जिस कारण महिला की हुई मृत्यु प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला का नाम सुखबती पत्नी शिवराज मृत महिला के 2 पुत्र व एक पुत्री है मृत महिला की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।