तेरई से लोटते समय ट्रक ने रौंदा एक की मौत एक घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–तेरई से लोटते समय ट्रक ने रौंदा एक की मौत एक घायल
नेशनल हाईवे 44 पर ग्राम उमरिया के पास ट्रक ने रौंदा दो मोटरसाइकिल सवारों को।
थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम डोंगरा खुर्द निवासी दीपक एवं राघवेंद्र ग्राम बैटना एक तेरई मे गए हुए थे।
तेरई से घर वापस लौटते समय नेशनल हाईवे 44 पर ग्राम उमरिया के पास ट्रक ने रौंद दिया जिसमें दीपक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।