एटा में स्कूल जाते समय किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवकों के घर शिकायत करना वृद्ध को पड़ा भारी

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी )–एटा में स्कूल जाते समय किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवकों के घर शिकायत करना वृद्ध को पड़ा भारी,
नामजद आरोपियों ने 64 वर्षीय वृद्ध के साथ की जमकर मारपीट,परिजनों ने गंभीर घायल वृद्ध को कराया एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती,
पीड़िता का आरोप नामजद आरोपी स्कूल जाते समय छात्रा के साथ करते थे छेड़छाड़,थाना कोतवाली नगर का मामला।