August 8, 2025

ट्रक बैक करते समय गड्ढे में पहिया जाने से पलटा,ट्रक पलटने से ट्रक चालक हुआ घायल

 ट्रक बैक करते समय गड्ढे में पहिया जाने से पलटा,ट्रक पलटने से ट्रक चालक हुआ घायल

फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सत्यम कटियार)–

ट्रक बैक करते समय गड्ढे में पहिया जाने से पलटा,

ट्रक पलटने से ट्रक चालक हुआ घायल,

आलू के पैकेट भरे ट्रक का वजन कराने को धर्मकांटे पर बैक कर चालक ले जा रहा था ट्रक,

अचानक ट्रक का पहिया गड्ढे में जाने से ट्रक पलटा,

ट्रक पलटने की जानकारी पर मौके पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे,

घायल ट्रक चालक को सीएचसी कमालगंज में कराया गया भर्ती,

ट्रक चालक फर्रुखाबाद से आलू लोडकर बनारस जा रहा था

थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव नगला दाऊद के पास का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in