कब लगेगी अबैध खनन पर लगाम ललितपुर जिले के कई इलाको मे चल रहा अबैध खनन,विभाग अपनी आखो पर बाधे है पट्टी

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ऐसा ही एक मामला ललितपुर जिले के थाना जाखलौन से सामने आया है जहाँ के बंदरगुड़ा पंम्प कैनाल पर बड़ी नहर पर एक टैक्टर से बोल्डर ढोऐ जा रहे थे पूछे जाने पर बताया की वह सरकारी कार्य कर रहा है और यह बोल्डर नालिया भरने जा रहा है टैक्टर मे बोल्डर भरने बाले ने अपना नाम रामगोपाल चौहान बताया सबाल पूछने पर बचता हुआ दिखा उक्त व्यक्ति उक्त वीभाग अपनी आखै मूंदे हुऐ है आखिर कब होगी ऐसे आवैध खनन माफिआओ पर कार्यवाही जबकी जिले के गांव क्षेत्र मे अवैध खनन धडल्ले से चल रहा है जिसकी जानकारी सम्वन्धित विभाग तक पहुच पाती है या नही वही यह पूरा मामल ललितपुर जिले के थाना जाखलौन अंतर्गत बंदरगोड़ा पंप कैनाल बड़ी नहर का है।