शराबी द्वारा गालियां देने का विरोध करने पर शराबी ने पत्थर से हमला कर मौत की घाट उतारा

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–– दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा लोधी चौक की है जहाँ शराबी द्वारा दी जा रही गाली गलौज का विरोध करना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि शराबी ने व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए उसके सीने में ईंट मार दी, जिसके कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,वही मृतक के बेटे अशोक का कहना है कि उसके मकान के सामने रहने वाला पड़ोसी बृजेश सोमवार की देर रात करीब 8:00 बजे शराब के नशे में गली में खड़ा होकर गाली गलौज कर रहा था। तभी उसके पिता मंगल सिंह अपने घर से निकल कर बाहर गली में खड़े हो गए। जिसके बाद नशे में धुत सामने मकान में रहने वाले पड़ोसी बृजेश ने गली में खड़े उसके पिता मंगल सिंह को देखते ही गाली-गलौज देना शुरू कर दिया,। आरोप है कि जब मंगल सिंह ने पड़ोसी बृजेश द्वारा शराब के नशे में दी जा रही गाली गलौज का विरोध किया तो पड़ोसी बृजेश को गाली गलौज का विरोध करना नागवार गुजर गया। उसने गाली गलौज का विरोध करने की इसी बात को लेकर मंगल सिंह के साथ मारपीट करते हुए सीने में ईंटों से हमला बोल दिया। मंगल सिंह के सीने में ईट लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी छाती में ईट लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि मंगल सिंह की हत्या करने के बाद शराबी पड़ोसी बृजेश मृतक की पत्नी रामबेटी के पास पहुंचा और उससे बोला कि देख उसने तेरे पति मंगल सिंह की छाती में ईट मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद हत्यारा पड़ोसी मंगल सिंह के ईट मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। वही मंगल सिंह के ईंट मारकर हत्या की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार ओर कोहराम मच गया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अपने पिता की ईंट मारकर हत्या किए जाने की सूचना इलाका पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही थाना क्वार्सी के थाना अध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी के लिए भेज दिया। पड़ोसी द्वारा पड़ोसी की छाती में ईट मारकर हत्या किए जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जबकि मंगल सिंह की मौत के बाद उसके परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।