मज़ार पर एक 24 साल के लड़के ने आखिर कार क्या किया ऐसा कि बुलाना पड़ा पुलिस को और दरगाह परिसर मे जुड़ गये सैकड़ो लोग

ललितपुर/उत्तर प्रदेश: संवाददाता इमरान मंसूरी
कुछ जिम्मेदार लोग अगर जिम्मेदारी नहीं निभाते और जिला प्रशासन नहीं करता तत्काल कार्यवाही तो बिगड़ सकता था शहर का माहौल
गन्दी मानसिकता का खेल आखिर क्यो चड़ रहा परवान एसी मान्सिकता बाले लोगो को क्यो बता दिया जाता है मान्सिक रोगी
मामाला कौमी एकता के प्रतीक हजरत बाबा सदन शाह से जुड़ा हुआ है जहाँ से अस्था रखने बालो मे सभी घर्म और समूदाय के लोग आते है यहाँ पर सैकड़ो लोग रोजाना चादरचड़ाते है यहाँ पर एसे ही गन्दी मान्सिकता के एक छात्र ने अपनी गन्दी मान्सिकता का सबूत दिया।
आखिर कौन है ऐ लोग जो एसे क्रत्य करके शहर की खुसहाली मे जहर भरने का काम करते है ऐसा ही एक मामला 5 फरबरी की रात्री 7:15 बजे शामने आया जा यह कुनाल शर्मा नामक छात्र बाबा की दरगाह पर आता है उस समय दरगाह पर मीलाद चल रही थी किसी को क्या मालूम था की यह लगभग 24 बर्ष का लड़का मजार पर अन्दर कुछ गलत नियत को लेकर जा रहा है इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता यह लड़का सीधे अंदर दरगाह में घुस गया और दरगाह में अंदर घुस कर दरगाह में थूकने लगा और दरगाह के ऊपर पड़ी चादर को उठा कर फेंक दिया।
वहां मौजूद लोगों ने इसको यह हरकत करते हुए देखा तो उसे रोका तब वह लड़का गंदी गंदी गालियां देने लगा एवं एक विशेष समाज को अभद्र टिप्पणिया करते हुए वहां से भागने की कोशिश करने लगा तब वहां मौजूद मिलाद पढ़ रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया वहीं मौजूद समाज के कुछ लोगों ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी आला अधिकारियों ने आनन-फानन में कुनाल शर्मा के ऊपर 295 ए मैं मामला पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
वही बताया जा रहा है कि कुनाल शर्मा के पिता रमेश शर्मा ललितपुर नगरपालिका में संविदा पर कार्यरत है और जैसे ही उन्हें अपने पुत्र की इस घटना की जानकारी मिली तो वह उसे मानसिक रोगी बताने लगे वह इस घटना की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गई और बाबा सदन शाह की दरगाह पर लोगों का हुजूम लगने लगा और इस पूरे घटनाक्रम की निंदा चारों ओर होने लगी लेकिन जिला प्रशासन की सूझबूझ के बाद तत्काल मुकदमा लिख दिया गया और यह भी बता दिया गया के ऐसे कृत्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा वहीं इस पूरे प्रकरण में कुनाल शर्मा को पुलिस ने अपनी गिरफ्त मे ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।