August 9, 2025

पश्चिम बंगाल निवासी पर्यटक की सड़क हादसे में मौत

 पश्चिम बंगाल निवासी पर्यटक की सड़क हादसे में मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–पश्चिम बंगाल के जनपद नादिया के नसीरकुली निवासी 42 वर्षीय नेपाल बिस्वास और गौरव मंडल नए वर्ष पर बुंदेलखंड के भ्रमण पर निकले थे। दो दिन खजुराहो में बिताने के बाद दोनों पर्यटक अलग-अलग बाइकों से जनपद झांसी के ओरछा धाम जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे नेपाल बिस्वास की बाइक जनपद महोबा के इमिलिया गांव के पास सड़क किनारे लगे पत्थरों के ढेर से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गया। दूसरे साथी के आगे निकलने पर जब उसने नेपाल को आते नहीं देखा तो वापस लौटा। जहां नेपाल घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। घायल के साथी की सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने घायल नेपाल बिस्वास को जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घो‌षित कर दिया। मृतक के साथी ने बताया कि वह बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों को देखने के लिए सात दिन के भ्रमण पर निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। बताया जा रहा है कि मृतक हेलमेट नहीं लगाए था। ‌सिर पर पत्थर लगने से गंभीर चोट आई और उसकी जान चली गई। घटना से मृतक की पत्नी अर्पिता बिस्वास व पांच वर्षीय पुत्री नंदनी का रो-रोकर बुरा हाल है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in