यूपीएससी टॉपर का सम्मान स्वागत

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)– यूपीएससी टॉप करने के बाद टॉपर श्रुति शर्मा के पहली बार पैतृक गांव पहुंचने पर स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । बास्टा के हताएं निवासी है यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा । श्रुति शर्मा के बास्टा सीमा मैं पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया है । श्रुति शर्मा ने यूपीएससी टॉपर करने का श्रेय अपने दादा दादी माता पिता और रिश्तेदारों को दिया है ।
दरअसल मामला बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के बास्टा इलाके का है जहां की बेटी श्रुति शर्मा ने यूपीएससी में टॉप कर जिले और गांव का नाम रोशन किया है यूपीएससी टॉप करने के बाद टॉपर सुमित शर्मा पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंची जहां बास्टा में ग्राम प्रधान फिरोज आलम उर्फ बबलू बीबीपुरा बास्टा द्वारा उनके स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
श्रुति शर्मा अपने माता पिता के साथ जैसे ही गांव भाजपा की सीमा में पहुंची ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया और गांव के मिलन गार्डन बैंकट हॉल में उनका स्वागत किया गया श्रुति शर्मा ने पैतृक गांव पहुंचने पर कहा कि बहुत ही अच्छा लग रहा है मुझे इतनी उम्मीद नहीं थी कि जब से हमारे गाड़ी गांव के अंदर पहुंची है बहुत ही अच्छा लग रहा है मुझे इतने सम्मान की उम्मीद नहीं थी यूपीएससी टॉप करने पर सभी लोगों ने मेरा सहयोग किया है दादा दादी नाना नानी माता पिता और सभी लोगों ने मेरा सहयोग किया है युवाओं को लेकर यूपीएससी टॉपर ने कहा कि अपने ऊपर विश्वास करके तैयारी करनी चाहिए तैयारी करते रहना चाहिए मेहनत करते रहें।
शुरू आती शिक्षा में दिल्ली में ही हुई हैं । मेंने ग्रेजुएशन भी दिल्ली में ही की है । में यहां बास्टा में आती रहती थी।मेरे परिवार ने भी मेरा सहयोग किया है । में सदा अपने गांव ओर जिले के लोगों के अच्छा काम करना चाहुंगी।स्वागत समारोह में चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुत्र रवि धारीवाल , ग्राम प्रधान फिरोज आलम बब्लू,असलम कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।