बरसात के बाद मार्ग पर् हुआ जलभराव,मंडी मार्ग पर जलभराव से लोग परेशान

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–नगर में गुरुवार को हुई पहली बारिश से बड़ी समस्या सडको पर जलभराव को लेकर हो गयी, जिस कारण अवाग़ामन में भारी परेशानी बनी हुई है परेशान लोंगो ने डीएम से मांग कर् समस्या से निजात दिलाने की मांग की है नगर में पहला मार्ग बाईपास पुलिया से एक मार्ग शमशेरगंज के लिए जाता है इस मार्ग पर हर रोज रात दिन 50 से अधिक गांव के लोग आवागमन करते है पर पिछले एक बर्ष से मार्ग पर जगह जगह गहरे गद्दों से लोग परेशान है राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते है पर किसी का ध्यान इस तरफ नही जा रहा है मार्ग के किनारे रहने बाले जगदीश यादव मुकुल यादब शांतिस्वरूप शाक्य आशिष यादव छबीले यादव आदि का कहना है कि चार पहिया और दो पहिया बाहन स्वामी आये दिन गहरे गद्दों में गिर जाते है, बही दूसरा मार्ग तहसील के सामने से एक मार्ग मंडी के लिए जाता है पर इस मार्ग पर् भी लंबे समय से समस्या बनी हुई है बरसात के बाद मार्ग पर जलभराव हो गया है और नतीजा मंडी में आने बाले बाहन स्वामी परेशान है।
आढ़तिया साबुद्दीन खान,विनय प्रताप सिंह, मुकेश यादव, अशोक गुप्ता, सीबू यादव, ओमवीर यादव, विनोद यादब, संजय गुप्ता आदि ने बताया कि सड़क पर जलभराव होने से ब्यपार प्रभावित हो रहा है,परेशान आढ़तिया ब् लोंगो ने डीएम से मार्ग पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।