March 15, 2025

हमीरपुर में आज खतरे के निशान पर पहुँच जाएगा यमुना और बेतवा का जलस्तर, डीएम ने टीम के साथ किया निरीक्षण

 हमीरपुर में आज खतरे के निशान पर पहुँच जाएगा यमुना और बेतवा का जलस्तर, डीएम ने टीम के साथ किया निरीक्षण

  • हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)–यूपी के हमीरपुर जिले में कल तक बेतवा व यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुँच जाएगा, डीएम ने अपनी टीम के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए सभी को सजक रहने के निर्देश जारी किए है।

हमीरपुर जिले में बाढ़ का कहर एक बार फिर देखने को मिलेगा क्योकि लगातार बांधो से पानी छोड़ा जा रहा है अभी 5 बार पानी छोड़े जाने से बेतवा व यमुना नदी खतरे के निशान से लगभग 2 मीटर नीचे बह रही है और अब फिर एक बार आज पानी छोड़ा गया है जो माताटीला बांध से 3 लाख 90 हजार क्यूसेक व लहचूरा बांध से 1 लाख 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो बेतवा नदी में 4 मीटर तक बढ़ा देगा जो खतरे के निशान को नदी पार कर जाएगी वही बात की जाए जमुना नदी की तो धौहलपुर बांध से 10 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे यमुना नदी में 4 मीटर बढ़ जाएगा जो खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर रहेगा।हालांकि जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है और डीएम ने टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

Bureau