March 16, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बरनाहल द्वारा पक्षी बचाओ अभियान के नियमित बरनाल थाना ब्लॉक पक्षियों के लिए लगे जल पात्र

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बरनाहल द्वारा पक्षी बचाओ अभियान के नियमित बरनाल थाना ब्लॉक पक्षियों के लिए लगे जल पात्र

आइए अपना धर्म निभाएं,एक कदम पक्षियों की ओर बढ़ाएं!

मैनपुरी-(दिलनवाज़)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बरनाहल मैनपुरी द्वारा पक्षी बचाओ अभियान के निमित्त बरनाहल थाना परिसर व ब्लॉक परिसर व अन्य स्थानो पर दाना पानी पात्र लगाया गया थाना परिसर मे पक्षियों के लिए लगे जलपात्र में पुलिस अधिकारीगण दाना पानी भर कर समाज को संदेश दिया इस मौके पर जिला सयोजक गौरव प्रताप सिंह, एसएचओ राजकुमार गोस्वामी, एसआई के के लोधी , नगर सह मंत्री आकाश, नगर मंत्री उत्कर्ष , कार्यकर्ता प्रिया , गोविन्द , सचिन , आदर्श , करन , शिवम् , जैतकुमार ,सोहिल , अफजल , ध्रुव , सुरजीत , अमन , विक्रिंत , आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे |

Bureau