धोखाधड़ी के अनेक मामलों में दर्ज मुकदमों का सामना कर रहे सिविल लाइन निवासी राजा साहब भदोरिया के खिलाफ न्यायालय से अब चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–धोखाधड़ी के अनेक मामलों में दर्ज मुकदमों का सामना कर रहे सिविल लाइन निवासी राजा साहब भदोरिया के खिलाफ न्यायालय से अब चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। राजा साहब के अलावा उनके जमानतियों के खिलाफ भी कोर्ट ने गिरफ्तारी के वारंट जारी किए हैं, जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिसीव करा दिया गया है। यह पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिया नंबर 9 में रहने वाले मोहम्मद कादर से जुड़ा हुआ है। कादर के अनुसार वर्ष 2013 में उनके संपर्क में राजा साहब भदोरिया आया था। राजा साहब ने उसे रेलवे में पैंट्री कार का काम दिलवाने के नाम पर 20 लाखों रुपए लिए थे। इसके बाद न तो उसे काम दिलाया गया और न ही उसके पैसे वापस किए गए। जब उसने बार-बार अपने रुपए वापस मांगे तो राजा साहब ने उसे एक चेक दिया, जो बैंक में लगाने पर खाते में पैसा न होने के कारण बाउंस हो गया। इस पर कादर ने कोर्ट की शरण ली और राजा साहब के खिलाफ धारा 138 का मुकदमा दर्ज किया। इस मुकदमे में कोर्ट द्वारा आज राजा साहब तथा उनके जमानतियो के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है। कादर का कहना है कि इसके पहले भी राजा भदौरिया कई लोगों को इसी तरह से धोखाधड़ी का शिकार बना चुका है, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।